आचार संहिता से पूर्व मेट्रो रूट के टैंडर को रूट करने तैयारी

भोपाल
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत शहर में आठ स्टेशन बनाने के टैंडर जारी करने की तैयारी चल रही है।  एम्स से सुभाष नगर तक 6.22 किमी के मेट्रो रूट का काम शुरू करने के लिए कंपनी को जिला प्रशासन की अनुमति का इंतजार है। 

इसके लिए  मेट्रो रेल कंपनी ने दो हफ्ते पहले इस पूरे रूट के खसरा नंबर की रिपोर्ट दो हफ्ते पहले कलेक्टर को सौंप दी है। इसके आधार पर काम शुरू करने के लिए प्रोविजनल अनुमति दी जाना है। इस अनुमति के बाद ही कंपनी धरातल पर काम शुरू सकेगी।

मेट्रो और स्टेशन बनने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्क के दौरान वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान भी बनना है। कंपनी ने प्रशासन को एक प्लान भी सौंपा है, लेकिन प्रशासन ही इसे फाइनल करेगा। नियमानुसार जमीन मेट्रो रेल कंपनी के नाम ट्रांसफर होने के बाद ही काम शुरू हो सकता है। 

लेकिन उच्च स्तर पर इस बात पर सहमति बनी थी कि देरी को रोकने के लिए कलेक्टर कार्यालय से प्रोविजनल अनुमति लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा। मेट्रो का यह रूट जिले के चार एसडीएम शहर, एमपी नगर, कोलार और गोविंदपुरा के क्षेत्र में आता है। इन चारों एसडीएम को अपनी रिपोर्ट देना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *