आचार संहिता से पहले अखिलेश ने सपरिवार उठाया लखनऊ मेट्रो की यात्रा का लुत्फ 

 
लखनऊ

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने से चंद घंटे पहले रविवार दोपहर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजधानी के मुंशी पुलिया से चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच सपरिवार लखनऊ मेट्रो का सफर कर साप्ताहिक अवकाश का लुत्फ उठाया।
 अखिलेश के साथ सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान, कन्नौज से सासंद और उनकी पत्नी डिंपल यादव और बच्चें मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में सवार यात्रियों से उनके अनुभव भी जानें।
 मेट्रो में सफर करते समय वह अपने परिवार संग काफी खुश नजर आए। उन्होंने कई यात्रियों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और बातचीत की। अखिलेश यादव को खुद के बीच पाकर यात्री खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।
 उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग हमें विभाजित करने का प्रयास कैसे करते हैं। भारत एकजुट है और हमारे प्रेम और भाईचारे की भावना को हराया नहीं जा सकता है। लखनऊ के दिल में हजरतगंज। मैं आपको देश को बदलने के लिए एक यात्रा पर शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *