RJD नेता की प्रशांत किशोर को सलाह- छोड़ दें नीतीश कुमार का साथ, नहीं होगा कोई नुकसान

 
पटना

लोकसभा चुनावों से पहले जदयू में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पिछले कुछ दिनों से अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार का साथ छोड़ने की सलाह दी है। 

प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के साथ टिक नहीं पाएंगे 
राजद नेता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के साथ टिक नहीं पाएंगे। नीतीश जी को मैं लंबे अरसे से जानता हूं अपने इर्द-गिर्द किसी भी स्वाभिमानी और स्वतंत्र विचार रखने वाले व्यक्ति को वे सहन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशांत को मैंने सुना और पढ़ा है। हर मसले पर उनकी अपनी सुचिंतित राय है। नीतीश जी से अलग राय रखकर आप उनके साथ नहीं रह सकते अगर रखते हैं तो उसे प्रकट नहीं कर सकते। 

इशारों-इशारों में दिया राजद में आने का आमंत्रण 
शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रशांत अगर नीतीश जी से अलग हटते हैं तो इससे उनको कोई हानि पहुंचने वाली नहीं है। प्रशांत का नाम और शोहरत दूर तक फैल चुका है इसलिए कहीं भी उनका स्वागत होगा। मेरा उनसे एक ही अनुरोध होगा वह भी इसलिए कि कर्म के स्तर पर वे चुनाव के साथ बहुत नजदीक से जुड़े रहे हैं इसलिए देश में चुनावों के जरिए ही सरकारें बनें इसके प्रति उनकी निष्ठा जरूर होगी। 

जिन लोगों के साथ प्रशांत किशोर हैं उनका लोकतंत्र में यकीन नहीं 
राजद नेता ने कहा कि आज जिन लोगों के वे साथ हैं उनका लोकतंत्र में यकीन नहीं है। उनका बस चले तो आज वे लोकतंत्र को देश से मिटा दें। उन्माद का माहौल पैदा कर रोजी, रोटी, रोजगार, किसानों आदि की समस्याओं से लोगों का ध्यान भटका कर ये सत्ता हासिल करना चाहते हैं। देशभक्ति के नाम पर उन्माद का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रशांत जी से अनुरोध करते हुए कहा कि इनको छोड़िए। इनसे लड़ने वाले किसी भी पार्टी से जुड़िए और लोकतंत्र को बचाने के नेक और पवित्र अभियान में अपना कंधा लगाइए।

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन को छोड़कर भाजपा के साथ जाने के फैसले पर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को महागठबंधन छोड़कर भाजपा से गठबंधन करने के बदले नया जनादेश लेना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *