आकाश से नापेंगे पाताल में जलस्तर की गहराई, वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा विशेष विमान

बाबतपुर (वाराणसी) 
आकाश से ही पाताल में स्थित जल के स्तर की गहराई नापी जाएगी। इसके लिए राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में भूजल स्तर मापा जाना है। इसके लिए विशेष विमान एयरपोर्ट पर आया है। इससे आठ जुलाई तक पूर्वांचल में सर्वे का काम होगा। खास उपकरणों से लैस विमान प्रतिदिन उड़ान भरकर वाराणसी परिक्षेत्र के 90 किलोमीटर दायरे में उड़ान भरेगा। इस परिधि में पृथ्वी की सतह के अंदर जलस्तर को मापेगा। नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट के तहत एक विशेष विमान वाराणसी एयरपोर्ट से प्रतिदिन उड़ान भरकर वाराणसी और आसपास के 90 किलोमीटर के क्षेत्र में दिन में सर्वे कर वापस वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर ने बताया कि 14 जून से सर्वे होना था, लेकिन विमान प्रयागराज एयरपोर्ट पर था। इससे मंगलवार शाम विमान बाबतपुर आया। बुधवार से इसकी शुरुआत हुई है। संतरविदास नगर (भदोही), वाराणसी का पूरा हिस्सा, चंदौली, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर और भभुआ के कुछ हिस्से में सर्वे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *