आईपीएल नीलामी पर ध्यान नहीं, रोहित-कोहली को पछाड़ना है लक्ष्य : शाई होप

विशाखापत्तनम 
वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप को यकीन है कि भारत के खिलाफ बुधवार को दूसरे वनडे के दौरान उनके कुछ साथी खिलाड़ियों की नजरें आईपीएल नीलामी पर हैं लेकिन उनका लक्ष्य कुछ और ही है। होप ने मंगलवार को कहा कि उनका लक्ष्य 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पछाड़ना है। होप से आईपीएल नीलामी पर भी सवाल पूछा गया जिसका जवाब उन्होंने ना में दिया। 

आईपीएल-2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को होगी। सीरीज के पहले वनडे के शतकवीर होप ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि कुछ खिलाड़ियों का ध्यान आईपीएल नीलामी पर होगा लेकिन मेरे लिए यह गौण है। हम यहां भारत के खिलाफ सीरीज खेलने आए हैं और वही प्राथमिकता है।’ होप इस साल वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में विराट कोहली (1292) और रोहित शर्मा (1268) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। होप के नाम 1225 रन हैं। उन्होंने कहा, ‘एक बल्लेबाज के तौर पर आप अधिकतम योगदान देना चाहते हैं और अगर इससे टीम जीतती है तो अधिक संतोष होता है। उम्मीद है कि हम उनके शीर्षक्रम के विकेट जल्दी लेंगे और खुद बड़ा स्कोर बना सकेंगे।’ चेन्नै में पहले मैच के दौरान उनका ध्यान एक भी बार आईपीएल फ्रैंचाइजी को प्रभावित करने पर नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मैं टीम की जरूरत के मुताबिक खेल रहा था। हमें 280 रन का लक्ष्य हासिल करना था और यह सामूहिक प्रयास से ही संभव था। मेरा काम टिककर खेलना था।’ 

शिमरोन हेटमायर जैसे आक्रामक बल्लेबाज के सामने कोई भी बेनूर हो सकता है। होप को पता था कि दोनों को विपरीत अंदाज में खेलना होगा। उन्होंने कहा, ‘दूसरे छोर पर किसी को इतनी सहजता से खेलते देखकर असहज होना स्वाभाविक है। मैं खुद को याद दिलाता रहा कि विरोधी गेंदबाजों को हावी होने नहीं देना है। एक छोर पर कोई आक्रामक खेल रहा है तो दूसरे को एक सिरा संभालकर रखना है।’
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *