आईएसटीयू के गठन से सुधरेगा टेक्निकल एजुकेशन का स्ट्रक्चर 

भिलाई 
भारतीय तकनीकी  विश्वविद्यालय संघ के गठन (आई.एस. टी. यू) के पश्चात् पहली बैठक आज दिनांक 06 अप्रैल 2019 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक मात्र तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई की अगुवाई में आयोजित हुई जिसमें डॉ. एम. के. वर्मा कुलपति सीएसवीटीयू भिलाई, प्रो. मनोज कुलश्रेष्ठ समकुलपति, सीएसवीटीयू भिलाई, श्री डी. एन. सिरसांत कुलसचिव सीएसवीटीयू भिलाई, डॉ. अजय शर्मा, कुलपति, आई के गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, पंजाब; डॉ. ए वेणुगोपाल रेड्डी, कुलपति, जवाहर लाल नेहरु तकनीकी विश्वविद्यालय हैदराबाद,  प्रो. सुनील गुप्ता कुलपति, राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल, प्रो. टंकेश्वर कुमार कुलपति, गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार, प्रो. दिनेश कुमार कुलपति, जे. सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाय. एम. सी. ए., फरीदाबाद, डॉ. एस सी चौबे, प्रोफेसर राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल, गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय अहमदाबाद से  डॉ. जे . सी . लिलानी, कुलसचिव, बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला से प्रोफेसर श्रीबत्स बेहरा एवं मौलाना अबुल कलाम  आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता से  प्रोफेसर देबासिस डे उपस्थित थे |
बैठक में देश के समस्त विश्वविद्यालय एवं सम विश्वविद्यालयों को प्रथम चरण में ISTU की सदस्यता देने का प्रस्ताव पारित किया गया | आगे अन्य महाविद्यालयों एवं उनके शिक्षकों को भी ISTU की सदस्यता के लिए विचार किया जायेगा |
ISTU की प्रथम बैठक में डॉ. एम. के. वर्मा कुलपति सीएसवीटीयू भिलाई, एवं प्रो. सुनील कुमार कुलपति, राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल को एक वर्ष के लिए ISTU का क्रमशः अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुना गया | बैठक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को ISTU की कार्यकारिणी चुनने के लिए प्राधिकृत किया गया |
ISTU का औपचारिक रूप से प्रारंभ करने हेतु दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित करने का निर्णय लिया गया |
 
डॉ. एम. के. वर्मा, कुलपति सीएसवीटीयू भिलाई को भारतीय तकनीकी विश्वविद्यालय संघ के गठन (ISTU) का पहला अध्यक्ष चुने जाने पर उन्होंने आशा व्यक्त की, कि ISTU के गठन से देश में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता मंं सुधार होगा | उनके अनुसार पूरे देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी तकनीकी शिक्षा के स्तर को और उपर ले जाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी |
 
प्रो. मनोज कुलश्रेष्ठ, समकुलपति, सीएसवीटीयू भिलाई ने कहा कि आज ISTU का ऐतहासिक गठन तकनीकी शिक्षा को गुणवत्तापरक  बनाये जाने की दिशा में पहला कदम है | इसमें सभी तकनीकी विश्वविद्यालयों को कंधे से कंधे मिलाकर काम करना है | काम बड़ा है पर हमारे इरादों की दृढ़ता से बड़ा नहीं | आने वाले दिनों में ISTU की सक्रियता और बढेगी और देश के कोने कोने में पहुंचेगी |
 
प्रो. सुनील कुमार, कुलपति, राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न राज्यों में स्थापित तकनीकी विश्वविद्यालयों में समन्वय एवं गुणवत्ता सुधार के लिए समन्वित प्रयास हेतु स्थापित किया जा रहा संघ एक सराहनीय कदम है |

 प्रो. दिनेश कुमार, कुलपति, जे. सी. बोस यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, वाय. एम. सी. ए., फरीदाबाद ने कहा कि आज एक ऐतहासिक दिन है जब छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर भारतीय तकनीकी विश्वविद्यालय संघ (ISTU) का गठन हुआ | यह तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा और तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए काम करेगा |
 
डॉ. ए. वेणुगोपाल रेड्डी, कुलपति, जवाहर लाल नेहरु तकनीकी विश्वविद्यालय हैदराबाद  ने कहा की:
Technical Education plays a vital role in building the capabilities in young graduates which help a nation to succeed in strengthen the economy. The formation of ISTU with the objective of improving quality of technical education in the country will definitely go a long way in building the capabilities in the people.

 
प्रो. टंकेश्वर कुमार, कुलपति, गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार ने कहा की:
 Today’s meeting is an initiative in direction for quality improvement of technical education in the country. The society framed will help to improve the quality of and at the same time it will also help to address common problems of the Universities imparting technical education. CSVTU, Bhilai needs to be appreciated for the initiative for the formation of ISTU.

 डॉ. अजय शर्मा, कुलपति, आई के गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय, पंजाब ने इस सोसाइटी के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्ण विश्वास जताया की सभी तकनीकी विश्वविद्यालय मिलकर तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता सुधार एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सीधा योगदान देंगे |
 

बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला से प्रोफेसर श्रीबत्स बेहरा ने कहा की :
This meeting has been started with positive note and good initiative. I wish that this type of meeting would continue in future for quality technical education of the technical Universities.

 
मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता से  प्रोफेसर देबासिस डे ने कहा की:
A new dawn of Indian Technical Education for collaborative and sustainable learning in digital platform by Indian Society of Technical Universities.

गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय अहमदाबाद से डॉ. जे. सी. लिलानी ने कहा की:
Very good initiative made for collaboration of all technical Universities. This will enhance the quality of technical education across the country.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *