आईएएस सर्विस मीट का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी  52 जिलों के कलेक्टरों सहित प्रदेशभर के आईएएस अधिकारी 18 जनवरी से 20 जनवरी के  राजधानी भोपाल में जुटेंगे। तीन दिनों तक चलने वाली इस आईएएस सर्विस मीट का उद्घाटन मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रशासन अकादमी भोपाल में करेंगे। औपचारिक उद्घाटन के बाद तीन दिनों तक आईएएस सर्विस मीट में खेलकूद प्रतियोगिताएं, जलक्रीड़ा प्रतियोगिताओं सहित गीत-संगीत से लबरेज सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी होगा। अठारह जनवरी को प्रशासन अकादमी में इस सर्विस मीट का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री कमलनाथ से कराया जाएगा। इस मौके पर सुशासन से जुड़े विषय पर सेमिनार और चर्चा का आयोजन भी होगा।
 

चार ग्रुप में बंटेंगे अफसर
चार समूहों में बांटकर आईएएस अधिकारी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। रेड, ग्रीन, ब्लयू और आरेंज गु्रप बनाए जाएंगे। ग्रीन ग्रुप के प्रमुख आईसीपी केशरी है। इसी समूह में मुख्य सचिव एसआर मोहंती भी शामिल है। रेड ग्रुप के प्रमुख राजन कटोच होंगे। इसी तरह अलग-अलग रंगों के ग्रुपों के बीच मुकाबले होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *