आंद्रे रसल से हो सकता है आरसीबी को सबसे ज्यादा खतरा

नई दिल्ली
क्रिकेट को वैसे तो टीम गेम माना जाता है, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि टीम का कोई खिलाड़ी गेम चेंजर की भूमिका निभा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उसके लिए गेम चेंजर की भूमिका में ऑलराउंडर आंद्रे रसल हैं। केकेआर का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ है। इस मैच में आंद्रे विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है आंद्रे रसल की विस्फोटक फॉर्म। कैरेबियाई ऑलराउंडर ने इस सीजन में अब तक नाबाद 49, 48 और 62 रन की पारी खेली है। इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट भी झटके हैं। 

सीजन के पहले मैच में तो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी के ओवरों में मैच पलट दिया था और महज 19 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाते हुए विपक्षी टीम के जबड़े से जीत छीन ली थी। उनकी फॉर्म का अंदाजा तो इसी से लगाया जा सकता है कि टूर्नमेंट के सीजन में वह अब तक सबसे अधिक 15 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने 3 मैच की 3 पारियों में 159 रन बनाए हैं। उनका औसत जहां 79.50 का है, तो स्ट्राइकरेट 248.43 का है। रसल वह खिलाड़ी माने जाते हैं जिस पर कोई भी गेंदबाज का अधिक प्रभावी नहीं होता है। जितनी देर वह मैदान पर होते हैं पावर शॉट्स लगते रहते हैं। अब देखना होगा कि आरसीबी के कप्तान विराट उनके लिए क्या रणनीति अपनाते हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *