मतिलदा, सानिल ने आरपी-एसजी मेवरिक्स को जीत दिलायी

नयी दिल्ली
विश्व रैंकिंग में 25वें स्थान पर काबिज मातिलदा एखाल्म और भारत के सानिल शेट्टी के आक्रामक खेल के दम पर आरपी-एसजी मेवरिक्स कोलकाता ने यूटीटी (टेबल टेनिस) टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां पुणेरी पल्टन के खिलाफ 10-5 की प्रभावशाली जीत दर्ज की। स्वीडन की मातिलदा ने महिला एकल के पहले मुकाबले में जर्मनी की सबिने ंिवटर को 3-0 से हराकर आरपी-एसजी मेवरिक्स को आगे कर दिया।  सानिल ने इसके बाद हमवतन हरमीत देसाई को 2-1 से हराकर उलटफेर किया। सानिल और मातिलदा ने इसके बाद मिश्रित युगल में भी 2-1 से जीत दर्ज की। भारतीय टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने पुणेरी पल्टन की अयहिका मुखर्जी को 2-1 से शिकस्त दी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *