अश्विन से ‘मांकडिंग’ आउट होने से बचते नजर आए वॉर्नर

मोहाली 
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जब आईपीएल के मैच में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया था, तब इस पर काफी चर्चा हुई। शायद सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर डेविड वॉर्नर को वह याद होगा और इसी वजह से वह सोमवार को पंजाब के खिलाफ मैच में ज्यादा सजग दिखाई दिए। मोहाली में खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के आईपीएल मैच का एक विडियो इस टूर्नमेंट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस विडियो में जब अश्विन बोलिंग करते हैं तो गेंदबाजी छोर पर खड़े वॉर्नर पीछे मुड़कर अपना बल्ला सेफ-जोन (क्रीज के अंदर) रखते दिखाई दे रहे हैं। 

ओपनर लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के अर्धशतकों और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया। राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेलने के अलावा अग्रवाल (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की जिससे 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की। अश्विन ने इससे पहले जोस बटलर को बिना कोई चेतावनी दिए आईपीएल के एक मैच में मांकडिंग आउट किया था। इसके बाद सोशल मीडिया समेत कई प्लेटफॉर्म पर उनकी कुछ खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की थी जबकि कुछ ने उन्हें सही करार दिया। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *