अवैध परिवहन रोकने भिंड एसपी ने दिए 24 घंटे चैकिंग के निर्देश

भोपाल/भिंड
मध्य प्रदेश में लगातार जारी अवैध उत्कनन को लेकर कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह लगातार मोर्चा खोले हुए हैं। अफसरों पर खनन माफियाओं को साथ मिले होने के भी आरोप लग रहे हैं। लगातार बढ़ते दबाव के बाद मंगलवार को भिंड जिला एसपी ने रुडोल्फ अल्वारेस ने आदेश जारी कर खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।

दरअसल, चंबल क्षेत्र रेत और गिट्टी के अवैध खनन को लेकर बदनाम रहा है। यहां खनन माफियाओं के हौसले काफी बुलंद रहे हैं। राजनेताओं पर भी संरक्षण के आरोप लगते हैं। इसके अलावा पुलिस के साथ भी गठजोड़ कर यह माफिया यहां अवैध रुप से जमकर खनन करते रहे हैं। लगातार राजनीतिक दबाव बनने के बाद अब एसपी ने आदेश जारी कहा है कि लंबे समय से शिकायते मिल रही हैं कि खनन माफियाओं द्वारा रेत और गिट्टी का अवैध खनन व परिवहन किया जा रहा है। लेकिन उनपर पुलिस द्वारा कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस संबंध में जिले में 6 जगह पर 24 घंटे चैकिंग कर अवैध परिवहन करने वालोंं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यही नहीं आदेश में कहा गया है अगर अवैध परिवहन में किसी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्पता पाई जाती है तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *