अवैध उत्खनन पर होगी सख्त कार्रवाई, IG ने दिए ये खास निर्देश

ग्वालियर
प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह द्वारा अवैध उत्खनन को लेकर सवाल उठाए जाने के बाद सरकार और पुलिस गंभीर हो गई है।एक तरह जहां खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने एसपी-कलेक्टर को पत्र लिख सतर्क रहने और कार्रवाई करने की बात कही है। वही आज ग्वालियर में चंबल IG डीपी गुप्ता ने बैठक कर अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित तीन राज्यों की बैठक में अधिकारियों ने अवैध उत्खनन पर खास फोकस रहा। वरिष्ठ अधिकारियो ने इसके खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।

 चम्बल आईजी डीपी गुप्ता ने कहा कि चंबल नदी, सिंध नदी के बॉर्डर मप्र,राज्यस्थान और उत्तरप्रदेश से टच होते हैं इसलिए इनपर खास विशेष फोकस रहेगा । उन्होंने कहा कि अक्सर वारदात करने के बाद बदमाश फरार हो जाते है और राज्यों की  सीमाओं के कारण हम उन्हेंपकड़ नहीं पाते । डीपी गुप्ता ने कहा कि इसके लिए अब व्हाट्सएप ग्रुप और नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक दतिया, भिंड में चैक पोस्ट थे लेकिन अब लहार, रौन  और नयागांव में चैक पोस्ट बनाये जा रहे थे । बैठक में ग्वालियर  चम्बल संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अधिकारी शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *