अरूण यादव के नेतृत्व से कांग्रेस को होगा भारी नुकसान: शेरा भैया

खंडवा
खंडवा संसदीय क्षेत्र में अरूण यादव का भारी विरोध है। लंबे समय से कार्यकर्ता उनके नाम को लेकर विरोध कर रहे थे। पार्टी हाईकमान द्वारा कार्यकर्ताओं की अनदेखी के बाद भी अरूण यादव को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। अरूण यादव के नेतृत्व से कांग्रेस को भारी नुकसान होगा। बुरहानपुर, खंडवा, बडवाह सहित खरगोन क्षेत्र में कार्यकर्ता अरूण यादव का खुलकर विरोध करते रहे हैं। यह बयान कांग्रेस द्वारा अरूण यादव को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद बुरहानपुर विधायक एवं कद्दावर नेता शेरा भैया ने देते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र के संपूर्ण विकास के साथ पिछड़े जिले व गांवों के विकास की बात करें तो जनता यही कह रही है कि विकास तो हुआ है लेकिन क्षेत्र का संपूर्ण विकास नहीं हुआ है। ना निर्मल गांव हुए और ना आदर्श ग्राम बने, भाजपा और कांग्रेस ने सिर्फ सत्ता की मलाई खाई है।

शेरा भैया ने कहा कि अरूण यादव को लेकर कांग्रेस में खींचतान का दौर जारी है। जिससे कांग्रेस को यह सीट निकालने में भारी परेशानी आएगी, कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए कांग्रेस आलाकमान को पुनः विचार करना चाहिए। ज्ञात रहे कि बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्रसिंह ने आलाकमान के सामने पत्नी जयश्री ठाकुर को टिकट देने की मांग की थी। भाजपा से नंदकुमारसिंह चौहान मैदान है और पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वहीं टिकिट नहीं मिलने से जयश्री ठाकुर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी मैदान में उतर सकती है। बीए एमए तक पढ़ाई कर चुकी जयश्री विभिन्न राजनैतिक पदों के साथ सक्रिय राजनीति ओर सामाजिक कार्यों में भी बढचढ़कर हिस्सा लेती रही है। महिला नेत्री के रूप में भी उनकी मजबूत पकड़ क्षेत्र में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *