अमृत योजना में 6459 करोड़ 78 लाख के कार्य स्वीकृत

भोपाल
अमृत योजना में प्रदेश के 34 नगरों में कुल 6459 करोड़ 78 लाख रूपये लागत के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इनमें एक लाख से अधिक आबादी के 33 शहरों के साथ धार्मिक शहर ओंकारेश्वर भी शामिल है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया कि योजना में वित्त वर्ष 2019-20 के लिये 2000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

योजना में पेयजल के 2233 करोड़ 68 लाख, सीवरेज के 3598 करोड़ 59 लाख, नाला निर्माण के 228 करोड़ 20 लाख, हरित क्षेत्र विकास के 134 करोड़ 80 लाख लागत के कार्य और शहरी परिवहन की 253 करोड़ 58 लाख रूपये लागत की योजनाएँ स्वीकृत की गयी हैं। सभी में कार्य प्रारंभ हो गया है।

हरित क्षेत्र एवं पार्क विकास के लिये 32 शहरों में 92 परियोजनाएँ स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 14 शहरों की 32 परियोजनाएँ पूरी हो गयी हैं, शेष प्रगति पर हैं। स्टार्म वाटर एवं ड्रेन की 9 शहरों में 23 परियोजनाएँ और लोक परिवहन की 18 शहरों में 28 परियोजनाएँ स्वीकृत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *