अब जल्द इंदौर से शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट, एयरपोर्ट को इमिग्रेशन का क्लियरेंस मिला

इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट को  इमिग्रेशन के क्लियरेंस मिल गया है। इसके बाद से अब इंदौर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है। सरकार ने इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी हो गया है। अब जल्द इंदौर से दुबई समेत कई अन्य विदेशी हवाई यात्रा करना मुमकिन होगा। 

दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट इंटरनेशनल पहले से जरूर था। लेकिन अभी तक इमिग्रेशन का क्लियरेंस नहीं मिला था। जिसे वजह से यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू नहीं हो पा रही थीं। बुधवार को जारी नोटिफिकेशन के बाद अब इंदौर एयरपोर्ट को इमिग्रेशन काउंटर की अनुमति मिल गई है। अब यहां से स्थाई तौर पर फ्लाइट शुरू हो सकेंगी।  इंदौर एयरपोर्ट पर इससे पहले नाइट पार्किंग की बड़ी सुविधा उपलब्ध हुई थी जिससे उसने अंतरराष्ट्रीय दर्जे की ओर सफलतापूर्वक बड़ा कदम उठाया था। इसके बाद मार्च के महीने में केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम ने विमानतल का दौरा कर यहां मौजूद सुविधाओं और एयरपोर्ट की तैयारियों को परखा था। इसके बाद मंगलवार को इमिग्रेशन विभाग की अनुमति भी मिल गई। अब इंदौर से जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू हो सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *