अब गोपाल भार्गव बोले, “सलमान खान चुनाव लड़े तो 5 लाख वोटों से हारेंगे”

जबलपुर
 भाजपा के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं| अब कांग्रेस की टिकट पर फिल्म अभिनेता सलमान खान के चुनाव लड़ने की चर्चा पर गोपाल भार्गव ने तंज कसा है| धिक्कार रैली में शामिल होने जबलपुर पहुंचे भार्गव ने कहा सलमान खान इंदौर से चुनाव लड़ेंगे तो दावा है कि 5 लाख वोटो से हारेंगे। उन्होंने कहा अब वो समय गया जब हीरो हीरोइन चुनाव में प्रभावित करते थे। राज्यसभा या फिर लोकसभा भेजे गए हीरो हीरोइन संसदीय कार्य मे रूची नही लेते है ऐसे स्तिथि में अगर सलमान खान इंदौर से चुनाव लड़ेंगे तो दावा है कि 5 लाख वोटो से हारेंगे। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी सलमान के चुनाव लड़ने पर निशाना साधा था| विजयवर्गीय ने कहा था कि अगर अपनी इज्जत बचाना चाहते हैं तो सलमान ताई के खिलाफ चुनाव न लड़ें| 

दरअसल, प्रदेश भर में आज भाजपा कमलनाथ सरकार के खिलाफ धिक्कार आंदोलन कर रही है| इसी के चलते गोपाल भार्गव जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की| इस दौरान उन्होंने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोला|   दिग्विजय सिंह को छपास रोगी करार देते हुए नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने मुंह के बाद हाथों मे भी रोग होने की बात कही| …….जो अक्सर टविटर पर उनके टवीट से देखने को मिलती है। भार्गव के मुताबिक दिग्विजय सिंह के बयान रोज़ाना भाजपा के लिए 25 लाख वोट बढ़ाने का काम कर रहे है। 

बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि सलमान से उनकी फ़ोन पर चर्चा हुई है, सलमान इंदौर के रहने वाले हैं, मैने उनसे पूछा था कि आपका एमपी के विकास में क्या योगदान रहेगा, जवाब में सलमान ने कहा है कि मैं 1 अप्रैल से 18 अप्रैल तक एमपी में रहूँगा, पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग भी करूँगा| उनके इस बयान के बाद से इस बात की चर्चा चल रही है कि सलमान को कांग्रेस चुनाव लड़ा सकती है| हालाँकि पहले भी ऐसी चर्चा रही है, लेकिन अब तक सलमान की तरफ से कोई संकेत नहीं मिले हैं| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *