अब कैंसर का हो सकेगा 100 फीसदी इलाज, इजरायली कंपनी का दावा

नई दिल्ली

आए दिन किसी न किसी बॉलिवुड सिलेब्रिटी को कैंसर होने की बात सुनकर आपको भी यही आश्चर्य हो रहा होगा कि आखिर यह बीमारी कितनी तेजी से दुनिया भर में फैल रही है। सिर्फ सिलेब्स ही नहीं बल्कि हमारे पास भी हर दिन किसी न किसी को कैंसर होने की बात सुनने को मिल ही जाती है। इन सबके बीच कैंसर से जुड़ी एक अच्छी खबर भी सुनने को मिल रही है कि साल 2020 तक यानी अगले एक साल में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का 100 फीसदी इलाज संभव हो पाएगा और यह दावा किया है इजरायल की एक बायोटेक कंपनी ने। 
 
बायोटेक कंपनी AEBi का दावा 
वैसे तो मेडिकल की दुनिया में कैंसर की बीमारी का अलग-अलग तरह का इलाज मौजूद है लेकिन कोई भी इस बीमारी को पूरी तरह से यानी 100 फीसदी खत्म करने का दावा नहीं करता। लेकिन इजरायल की कंपनी ऐक्सिलेरेटेड इवॉलूशन बायोटेक्नॉलिजी लिमिटेड (AEBi) जिसकी स्थापना साल 2000 में ITEK विजमन टेक्नॉलजी इन्क्यूबेटर ने किया था का दावा है कि वे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को पूरी तरह से ठीक कर सकते हैं। 

पहले दिन से असर करेगी कैंसर की दवा 
AEBi के बोर्ड ऑफ चेयरमैन ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि उनके द्वारा बनाई जा रही कैंसर की दवा पहले दिन से ही असरदार साबित होगी जो कुछ हफ्तों तक चलेगी और मरीज को पूरी तरह से ठीक कर देगी। इतना ही नहीं कंपनी चेयरमैन का यह भी दावा है कि उनकी इस दवा का बेहद कम या फिर समझिए बिलकुल भी किसी तरह का कोई साइड-इफेक्ट नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर के लिए उनकी कंपनी जो इलाज विकसित कर रही है वह मार्केट में मौजूद दूसरे इलाजों की तुलना में काफी सस्ता भी होगा। 
  
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *