अजा-अजजा वर्ग के मेघावी विद्यार्थियों को 8 मार्च को कैरियर काउन्सलिंग

भोपाल

प्रदेश के आदिवासी एवं अनुसूचित जाति वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, जिन्होंने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये हैं, उनकी कैरियर काउन्सलिंग का कार्यक्रम आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 8 मार्च को दोपहर एक बजे आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश भर के 350 विद्यार्थी शामिल होंगे। आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम विद्यार्थियों का मार्गदर्शन देंगे।

कैरियर काउन्सलिंग में मेनिट, एनआईएफटी, आईआईएचएम, गांधी मेडिकल कॉलेज और एफडीडीआई के प्रतिनिधि इन प्रतिभाशाली छात्रों को इन संस्थानों में प्रवेश लेने और प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में प्रशिक्षण देंगे। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा यह काउन्सलिंग कार्यक्रम क्रिस्प के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। पिछले दिनों प्रदेश के 350 विद्यार्थी नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत दिल्ली और आगरा के शैक्षणिक अध्ययन दौरे पर रवाना हुए थे। इन्हीं छात्रों की कैरियर काउन्सलिंग की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *