अखिरकार 17 साल बाद राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने खाली किया बंगला नंबर-2

जयपुर 
राजस्थान से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने आखिकार अपना करीब 17 साल पुराना बंगला नंबर 2 खाली कर दिया है। डॉ. मीणा पिछले 17 साल से इस बंगले में निवास कर रहे थे। जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल के ठीक सामने स्थित उनका ये बंगला नंबर-2 सालों से चर्चा का विषय भी बना रहा। फिलहाल उन्होंने अभी गांव में ही रहकर जनसेवा करने का मन बनाया है। दरअसल, राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को सरकार के जीएडी महकमे की ओर से बंगला खाली करने के कई नोटिस मिल चुके थे। उन्हें यह बंगला पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की पहली सरकार में वर्ष 2003 में अलॅाट किया गया था। तब वे मंत्री हुआ करते थे। इसके बाद में प्रदेश में गहलोत की सरकार आई तो उनकी पत्नी गोलमा देवी पहले विधायक और फिर मंत्री बन गईं। ऐसे में वे अपने परिवार के साथ इसी बंगले में रहते रहे। वर्ष 2018 में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अपनी पत्नी के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। और उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया था। वहीं, अब इस सरकार में दोनों पति-पत्नी में से कोई भी राजस्थान विधानसभा का सदस्य नहीं हैं। जिसके चलते उन्हें इस बंगले को खाली करना पड़ा है। 

बंगला खाली करने के दौरान भावुक हुए डॉ. मीणा ने एक वीडियो पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया सार्वजनिक की है। उन्होंने कहा कि, 17 साल से एसएमएस अस्पताल के पास बंगला नंबर 2 में रह रहा हूं। यहां पर मैं खुद के और मेरी धर्मपत्नी के पूर्व में मंत्री होने के नाते रह रहा था। अब 10 हजार रुपए प्रतिदिन जो महीने के तीन लाख रुपए बनता है, देने में सक्षम नहीं हूं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि, प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों की इस बँगला नंबर 2 से पिछले 17 साल में खूब सेवा की। यहाँ रहते हुए ज़रूरतमंदों तक लगभग 7 करोड़ रुपए तक की आर्थिक सहायता भी पहुंचाई। पर अब यह बंगला खाली करना पड़ गया रहा है। इसलिए यहां से जनसेवा नहीं कर पाने का मलाल जरूर रहेगा। उन्होंने कहा कि, बंगले के सामान को इधर-उधर रखकर गांव में रहने का मन बनाया है। अब वहीं जनता की सेवा करूंगा। कई शुभचिंतकों ने मुझसे संपर्क करके जयपुर में रहने के लिए फ्लैट बंगाल देने का निवेदन किया है। विपदा की इस घड़ी में शुभचिंतकों के इस समर्पण भाव को मैं जीवन भर नहीं भूलूंगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *