अंबाती रायडू ने लिया संन्यास, इन कप्तानों को कहा- धन्यवाद

 नई दिल्ली
 
भारत की विश्व कप टीम में चयन ना होने से आहत मध्य क्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की अचानक घोषणा कर सबको चौंका दिया। 33 साल रायडू को उम्मीद थी कि उन्हें जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक खिलाड़ियों में से विश्व कप टीम में जगह मिलेगी, लेकिन जब वैकल्पिक खिलाड़ियों में से बाहर के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को टीम में चुन लिया गया तो रायडू ने इसे इतिश्री मानकर क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया।

अंबाती रायडू ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (BCCI) को पत्र लिखकर अपने संन्यास के बारे में जानकारी देते हुए एक ई-मेल में लिखा, ''मैं यह बात आपके ध्यानार्थ में लाना चाहता हूं कि मैं क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं और सभी प्रकार के क्रिकेट से हट रहा हूं। मैं बीसीसीआई और सभी राज्य संघों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिनका मैंने प्रतिनिधित्व किया जिसमें हैदराबाद, बड़ौदा, आंध्र और विदर्भ भी शामिल हैं।''

उन्होंने कहा कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मानजनक रहा। साथ ही मैं उन कप्तानों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिनकी कप्तानी में मैं खेला। 

रायडू ने साथ ही कहा, “मैं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हू्ं। देश के लिए खेलना मेरे लिए बड़े गौरव और सम्मान की बात है। मैं सभी कप्तानों का महेंद्र सिंह धौनी, रोहित शर्मा और खासतौर पर विराट कोहली का धन्यवाद करना चाहता हूं जिनकी कप्तानी में मैं खेला और जिन्होंने मेरी क्षमता पर विश्वास जताया।”

उन्होंने लिखा, ''इस खेल को खेलने का सफर शानदार रहा और पिछले 25 वर्षों में विभिन्न स्तर के लिए खेलते हुए उतार चढ़ाव से काफी कुछ सीखा।'' 

बता दें कि अंबाती रायडू ने 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण किया था और उन्होंने 55 वनडे में 47.05 के औसत से 1694 रन बनाए थे। उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पिछले वर्ष नवंबर में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।  

एक समय भारतीय मध्यक्रम में चौथे स्थान पर रायडू का दावा पक्का माना जा रहा था और कप्तान विराट कोहली ने भी रायडू को चौथे नंबर के लिए दावेदार माना था। लेकिन रायडू को विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था और टीम में आलराउंडर विजय शंकर को जगह मिली थी। चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने शंकर को चुने जाने के पीछे तर्क देते हुए उन्हें थ्री डी खिलाड़ी (खेल के तीनों क्षेत्र में माहिर) बताया था।

प्रसाद के इस तर्क पर नाराजगी जताते हुए रायडू ने कमेंट भी किया था कि उन्होंने वल्र्ड कप देखने के लिए थ्री डी चश्मे का ऑर्डर किया है। इसे रायडू का तंज माना गया था और संभवत: रायडू की यह बात चयनकतार्ओं को नागवार गुजरी थी।

विजय शंकर का विश्व कप में प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा और नेट अभ्यास में जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर से पैर के अंगूठे में लगी चोट के कारण उन्हें विश्व कप से बाहर हो जाना पड़ा। शंकर के बाहर होने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि रायडू को मौका मिलेगा लेकिन टीम प्रबंधन ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की मांग कर डाली और चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल को चुन लिया। इससे पहले जब ओपनर शिखर धवन चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हुए थे तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में चुना गया था जो अब तक विश्व कप में दो मैच खेल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *