अंडर-17 टूर्नामेंट में दोनों छोर से इस्तेमाल होंगी नयी गेंदें

नयी दिल्ली
अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में दोनों छोर से नयी गेंदों का इस्तेमाल होता है और अब राजधानी के एक टूर्नामेंट नौवें बुधराम मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में नयी पहल के तहत दोनों छोर से नयी गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। दिल्ली एवं एनसीआर के प्रतिष्ठित बुधराम राजपूत स्मृति अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का 9वां संस्करण बाहरी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम के विभिन्न मैदानों पर 30 अप्रैल से शुरु होने जा रहा है, जिसमें 50-50 ओवर के मैच लीग कम नॉकआउट चरण में होंगे। टूर्नामेंट में 32 से अधिक टीमें भाग ले रहीं है और इसमें दोनों छोर से नयी गेंदों का इस्तेमाल किया जाएगा। टूर्नामेंट के संचालक और प्रमुख अश्विनी कुमार के अनुसार गत विजेता क्रिकेट गुरुकुल अकादमी फरीदाबाद, उपविजेता हरियाणा क्रिकेट अकादमी, बाबा हरिदास अकादमी, रयान अकादमी, एलपीएस, बिग शॉट, बाल भवन द्वारका, माउंट आबू, एल बी शास्त्री, विद्या जैन अकादमी, मद्रास क्रिकेट क्लब, साउथ दिल्ली, वत्स अकादमी, वेस्ट दिल्ली, युवराज अकादमी, स्पोर्टिंग क्लब आदि टीमें खिताब के लिए अपनी चुनौती रखेंगी।  विजेता टीम को एक लाख और उपविजेता को 50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे। टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी को स्कूटी ईनाम में दी जाएगी। छोटे आयु वर्ग मे 50-50 ओवर का यह एकमात्र टूर्नामेंट है, जो चार अलग अलग मैदानों पर खेला जाता है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *