‘मीडिया हर तरफ था और यह अजीब था, मैं झूठ नहीं बोलूंगी’
लॉस एंजेलिस
अभिनेत्री वेनेसा हजेंस का कहना है कि मीडिया की नजरों के सामने गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज के साथ ‘सेकेंड एक्ट’ की शूटिंग करना अजीब था।
न्यूयार्क में फिल्म की शूटिंग के दौरान मीडिया कलाकारों के पीछे पड़ी रही थी। हजेंस ने कहा, ‘‘मीडिया हर तरफ था और यह अजीब था, मैं झूठ नहीं बोलूंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एक पुल के नीचे शूटिंग का एक दृश्य याद है। मैं जेन के साथ एक खूबसूरत दृश्य फिल्मा रही थी तभी मुझे किसी मीडियाकर्मी के कैमरे के लेंस दिखे। इससे वह अनुभव और मजेदार हो गया।’’
‘सेकेंड एक्ट’ में लोपेज एक 40 वर्षीय महिला माया का किरदार कर रही हैं जो एक बॉक्स स्टोर पर काम करती हैं और अपने जीवन से दुखी है। हजेंस ने न्यूयार्क में एक बड़ी कंपनी में काम करने वाली एक महत्वाकांक्षी लडक़ी का किरदार कर रही हैं।
पीटर सेगल निर्देशित फिल्म में ली रेमिनी, ट्रीट विलियम्स और मिलो वेंटिमिग्लिया भी अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।