जेल से निकलते ही गोली मारकर कर दी गई हत्या, शव को खेत में फेंका
बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बेखौफ अपराधियों एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना के बाद मैके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा गांव का है. बताया जाता है कि महेश सिंह अपने घर से खाना खाकर बाहर जा रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने पहले उनके साथ मारपीट की जब उन्होंने इसका विरोध किया को गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को पसपुरा गांव के खेत में फेंक दिया.
मृतक के भाई का आरोप है की महेश सिंह जमीन कारोबार से जुड़े हुए थे. ऐसे में कई गांवों के लोगों के पास उनका बकाया था. उसी के चलती उनकी हत्या की गई है. वहीं, पुलिस कहना है कि आपसी विवाद में महेश की गोली मारकर हत्या की गई है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मृतक महेश सिंह जेल से छूटकर आया था. इस घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.