एल्युमीनियम पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 31 जनवरी से
भुवनेश्वर
ओडिशा की राजधानी में 31 जनवरी से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय एल्युमीनियम सम्मेलन के दौरान इस उद्योग से जुड़ी चुनौतियों, वृद्धि की जरूरत और नवीनतम प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
खनन मंत्रालय के तत्वावधान में एल्युमीनियम एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएआई) द्वारा आयोजित एल्युमीनियम पर सातवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईएनसीएएल-2019) में 700 से अधिक प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है। इनमें से करीब 300 दूसरे देशों से हैं। यह सम्मेलन चार दिन तक चलेगा। इस सम्मेलन में एल्युमीनियम क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनियों के शीर्ष अधिकारी हिस्सा लेंगे।