आज से शुरू हो रही है flipkart sale, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 70 प्रतिशत तक छूट
नई दिल्ली
नए साल और क्रिसमिस को लेकर तरह की आनलाइन सेल शुरू हो जाती है। इसी के साथ flipkart भी अपने ग्राहको के लिए ईयर एंड कार्निवल सेल लेकर आया है जो 23 दिसंबर से शुरू होगी। फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी है कि ये सेल 31 दिसंबर तक जारी रहेगी और इस दौरान TV और बड़े एप्लाइंसेस पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
इस नौ दिवसीय सेल के दौरान शाओमी, सैमसंग और वू जैसी बड़ी कंपनियों के टीवी मॉडलों पर छूट ग्राहकों को मिलेगी। इस सेल के दौरान ग्राहकों को वाशिंग मशीन, रेफ्रिजिरेटर्स और माइक्रोवेव ओवन पर ऑफर्स देखने को मिलेंगे, साथ ही रात 12 बजे से लेकर 1 बजे तक कई मैजिकल डील्स भी ग्राहकों को मिलेंगे।
इतना मिलेगा डिस्काउंट्स
सेल के दौरान मिलने वाले डिस्काउंट्स की बात करें तो इसमें Xiaomi के Mi 43-इंच स्मार्ट TV 4A को ग्राहक 22,999 रुपए की जगह 21,999 रुपए में खरीद पाएंगे वहीं सैमसंग 32-इंच HD LED TV 2018 एडिशन सेल के दौरान 26,900 रुपए की जगह 15,999 रुपए में मिलेगा, यानी इसमें कुल 10,901 रुपए की छूट ग्राहकों को मिलेगी। Thomson B9 Pro 40-इंच फुल-HD स्मार्ट TV को ग्राहक 25,999 रुपए की जगह 17,999 रुपए में खरीद पाएंगे। iFFALCON 4K 55-इंच एंड्रॉयड TV को सेल के दौरान ग्राहक 59,990 रुपए की जगह बड़ी छूट के बाद 39,999 रुपए में खरीद पाएंगे. अंत में माइक्रोमैक्स 32-इंच HD TV की बात करें तो इसे ग्राहक 19,990 रुपए की जगह 10,499 रुपए में खरीद पाएंगे।