खुले में जुआ खेलते पांच जुआरी गिरफ्तार, ताश की गड्डी और नकदी बरामद

छिंदवाड़ा। देहात थाना पुलिस ने शनिवार को माली मोहल्ला नाले के पास खुले में जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और ताश के 52 पत्तों सहित कुल 43 रुपये नकद बरामद किए। सभी आरोपियों के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में जिले भर में जुआ, सट्टा और अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत देहात थाना प्रभारी जीएस राजपूत के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी:

1. विवेक पिता मिलाप चौहान (26 वर्ष)

2. सतवन पिता सुमरे सिंह (25 वर्ष)

3. मुकेश पिता अश्वनी दुबे (24 वर्ष)

4. महेन्द्र पिता श्रीराम अवतार कैथवास (36 वर्ष)

5. सूरज पिता रमेश उइके (30 वर्ष)

इसके साथ ही पुलिस ने तीन स्थाई वारंटियों असगर उर्फ बल्ला, फरदीन उर्फ फज्जू और एक्का उर्फ इकरार को भी गिरफ्तार किया है, जिन पर 1-1 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

कार्रवाई में रही इनकी भूमिका:
टीआई जीएस राजपूत, उप निरीक्षक कमलेश सत्यार्थी, आरक्षक ब्रजेश (414), आरक्षक शेर सिंह (148) सहित देहात थाना पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।