द अर्जुन शूटिंग अकादमी सोसाइटी का चैंपियनशिप मेडल समारोह का सफल आयोजन हुआ

द अर्जुन शूटिंग अकादमी सोसाइटी का चैंपियनशिप मेडल समारोह का सफल आयोजन हुआ

द अर्जुन शूटिंग अकादमी सोसाइटी में चैंपियनशिप 68वीं का सफल आयोजन हुआ

एस.जी.एफ.आई जिला स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप मेडल समारोह  2024-25 का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि डी.एस.ओ सर के.एस श्रीवास्तव जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ अंकित सोलंकी जी, निर्मल पब्लिक स्कूल पी.टी.आई सर मुकेश कुर्मेती जिन्होंने आकर अकादमी में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

द अर्जुन शूटिंग अकादमी के अध्यक्ष सर प्रणय बोंडे और सचिव सर रामकृष्ण बारकोरिया की ओर से हम सभी मुख्य अतिथियों का धन्यवाद करते हैं और बच्चों को आगामी चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।