जेब में रखा मोबाइल को जैसे ही बाहर निकला हुआ ब्लास्ट बाल बाल बचा युवक

जेब में रखा मोबाइल को जैसे ही बाहर निकला हुआ ब्लास्ट बाल बाल बचा युवक

छिंदवाड़ा के अमरवाडा तहसील के ग्राम लहगडुआ मैं एक युवक के जेब में रखा मोबाइल गर्म हो गया युवक ने जैसे ही मोबाइल को बाहर निकाला तो मोबाइल से धुआं निकलाना शुरू हुआ और युवक ने मोबाइल को जैसे ही नीचे फेंका वैसे ही मोबाइल ब्लास्ट हो गया घटना कुछ इस प्रकार बताई जा रही है  कि ग्राम लहगडुआ के रहने वाले रूपेश वंश गोतिया के जेब मैं अपना मोबाइल रखा था उसे रखे मोबाईल कुछ गरम सा लगा उसने जैसे ही मोबाइल जेब से बाहर निकाला तो मोबाइल में से धुआं निकलने लगा और उसने मोबाइल जमीन में फेंक दिया और मोबाइल तुरंत  ब्लास्ट हो गया इस घटना में युवक बाल बाल बच गया ।