पेरिस ओलंपिक 2024 का हुआ समापन अमेरिका और चीन में रहा टक्कर का मुकाबला

पेरिस ओलंपिक 2024 का हुआ समापन अमेरिका और चीन में रहा टक्कर का मुकाबला

इस बार ओलंपिक का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया गया था जहां 11 अगस्त को ओलंपिक 2024 का समापन हुआ अंक तालिका में इस बार अमेरिका पहले स्थान पर रहा वही दूसरे स्थान पर चीन रहा।

अमेरिका के लिए पेरिस ओलम्पिक शानदार रहा।

इस बार अमेरिका के पास 40 गोल्ड मेडल 27 सिल्वर वही 42 ब्रॉन्ज मेडल जीते वही चीन 40 गोल्ड 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर अंक तालिका में दूसरे स्थान में रहा आपको बता दें कि ओलंपिक में मेडल तालिका की रैंकिंग गोल्ड मेडल के आधार पर की जाती है। जिस देश ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीते होंगे उस देश को प्रथम स्थान पर रखा जाता है। वहीं अगर गोल्ड मेडल की संख्या बराबर है तो फिर सिल्वर मेडल के आधार पर फैसला लिया जाता है।इस आधार पर अमेरिका पहले स्थान में रहा।

भारत की बात करे तो भारत के लिए पेरिस ओलंपिक निराशाजनक रहा। भारत ने इस ओलंपिक में सिर्फ 6 मेडल जीते हैं। जिसमें 1 सिल्वर 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते जिसमें गोल्ड एक भी नही रहा ओर अंक  तालिका में भी भारत 71वे पायदान पर रहा।