खूब वायरल हो रहा छिन्दवाड़ा का यह वीडियो
छिंदवाड़ा के परासिया में लाडली बहना योजना कार्यक्रम के दौरान महिला को आई देवी,महिला कूदते हुए एलईडी स्क्रीन के पास पहुंची।
छिंदवाड़ा में शिवराज सिंह चौहान के राखी को लेकर लाडली बहना कार्यक्रम पूरे प्रदेश में सभी जगह लोगो को दिखाया गया।
कल परासिया में लाडली बहना योजना के दौरान पीछे बैठी महिला नाचते हुए सामने पहुंच गई।
कुछ देर बाद महिला सामान्य सामान्य अवस्था में लौटी। लोगो का मानना है कि महिला को देवी शक्ति से जुड़ा बता रहे हैं।
वही महिला के इस तरह अचानक नाचना कौतूहल का विषय है। विडियो को सोशल मीडिया पर लोग को खूब शेयर कर कर रहे
है।