मुझे विश्वास है जवानी से अब तक प्यार विश्वास आपने दिया है वह अंतिम सांस तक साथ देंगे कमलनाथ
फिर से लोकसभा का चुनाव आ गया है मुझे विश्वास है जवानी से अब तक प्यार विश्वास आपने दिया है वह अंतिम सांस तक साथ देंगे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में जुन्नारदेव में जनसभा को संबोधित किया
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चार दिवसीय प्रवास में छिंदवाड़ा पहुंचे हैं।छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने जवानी समर्पित कर दी छिंदवाड़ा के लिए मैंने अपने परिवार की और नहीं देखा और नहीं अपने स्वास्थ्य की और नहीं देखा मेरे दिल में बसा है छिंदवाड़ा मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी फिर से लोकसभा चुनाव होगा मुझे पूरा विश्वास है जो प्यार और विश्वास आपने जवानी से लेकर अब तक दिया है आप मुझे प्यार और विश्वास अंतिम सांस सब देंगे मुझे विश्वास है।भारतीय जनता पार्टी बहुत सारी बातें करती है देखेगा बिजली का बिल कितना आएगा देखिए 2 महीने बाद कितना बिजली का बिल आएगा।रोजगार तो छोड़िए कितने युवा बेरोजगार होंगे।छिंदवाड़ा में फिर भी यह लोग डरते हैं भ्रष्टाचार से तो छिंदवाड़ा बचा हुआ है क्योंकि उनको पता है कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ है बाकी जिलों में क्या आफत मचाई है