पुष्पा 2 ने मात्र 6 दिन में नया कीर्तिमान बनाया जानें क्या है रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने मात्र 6 दिन में नया कीर्तिमान बनाया जानें क्या है रिकॉर्ड

ख़बर फ़िल्मी :पुष्पा 2 सबसे तेजी से वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ में एंट्री करने वाली पहली फिल्म बन गई है।

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन ही दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया, जो एक नया रिकॉर्ड है। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने तेलुगू को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानें,

ये फिल्म सबसे तेजी से वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ में एंट्री करने वाली पहली फिल्म बन गई है। ‘पुष्पा 2’ ने 6 दिनों में बम्पर कमाई कर डाली है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा- 2 ने सिर्फ 6 दिनों में 1002 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसी के साथ यह सबसे कम समय में 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।

फिल्म पुष्पा- 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें, तो इसने वर्ल्ड वाइड 294 करोड़ की कमाई की थी। इसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 175.1 करोड़ रुपए रहा। पुष्पा-2 ने हिंदी वर्जन में 72 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

पुष्पा 2 ने छह दिनों में वर्ल्डवाइड 1002 करोड़ की कमाई की। इसके बाद इस फिल्म ने शाहरुख खान की जवान को भी पीछे छोड़ दिया है,जवान ने 600 करोड़ की कमाई की थी ।