छिंदवाड़ा नवभारत के संपादक विजेंद्र आमाडारे का निधन

छिंदवाड़ा नवभारत के संपादक विजेंद्र आमाडारे का निधन

छिंदवाड़ा नवभारत के जाने माने संपादक विजेंद्र आमडारे जी का कल रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। केवलारी में जन्में 49 वर्षीय विजेंद्र आमाडारे बहुत ही सुलझे हुए इंसान थे। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय योगदान दिया। उनका नागपुर मेडिकल अस्पताल में बुधवार की देर रात 1 बजे निधन हो गया तथा अंतिम संस्कार गुरुवार की शाम 6:00 बजे गंगाबाई दहन घाट में किया गया। वह अपने पीछे भरा- पूरा परिवार छोड़ गए हैं। प्रेस क्लब छिंदवाड़ा के सभी सदस्यों ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।