चांदामेटा में दामाद की चाकू मार कर हत्या

चांदामेटा में दामाद की चाकू मार कर हत्या

देखें घटना का पूरा वीडियो  https://youtube.com/shorts/Jg6quwXbItY?si=TheMYn84ybcFQu2Z


छिन्दवाड़ा के चांदामेटा में हत्या का मामला प्रकाश में आया है जिसमें बेटे के साथ जाकर बाप ने मिलकर बेटी के पति की हत्या की परासिया चांदामेटा के वार्ड क्रमांक 7 बडिया लाईन के बरेठा मोहल्ला में हत्या का मामला सामने आया है। बेटे के साथ जाकर बाप ने बेटी के पति की चाकू मारकर हत्या कर दी। युवक को अस्पताल लाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार 23 साल का युवक योगेश मालवी बडिया लाईन के बरेठा मोहल्ले में रहता था। इसी मोहल्ले में एक युवती रहती थी।बीते तीन सालों से युवती से उसका प्रेम प्रसंग था। दोनों विवाह करना चाहते थे। लेकिन परिजन तैयार नहीं हो रहे थे। इसके बाद युवक और युवती ने छिंदवाडा में विवाह कर लिया। बताया जा रहा है कि युवती के दादा ने इस विवाह में सहयोग किया था। इसके बाद पिता के डर से युवती और युवक भोपाल में जाकर रहने लगे थे। हाल ही में वे भोपाल से वापस चांदामेटा बडिया लाईन आए थे।

आज रात युवती का पिता विदेश मालवी और उसका पुत्र राज मालवी युवक के घर आए। युवती को ले जाने के लिए बात करने लगे।विवाद करने के बाद बाप बेटे ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने तत्काल युवक को परासिया अस्पताल ले गए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि बडिया लाईन मोहल्ला अवैध धंधों के कारण चर्चित है।अवैध रूप से शराब बिक्री का ये गढ है।