एक ऐसी सेल्फी जिसनें नाबालिग की जान ही ले ली

एक ऐसी सेल्फी जिसनें नाबालिग की जान ही ले ली 

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

 

     

वाक्य छिन्दवाड़ा के रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर मालधक्का क्षेत्र पड़ता है जहा पर रेलवे माल लोड अनलोड का काम करता है  यह हमेशा ट्रेन के डिब्बे खड़े हुए रहते है हमेशा के अनुसार आज भी कुछ डब्बे खड़े हुए थे इसी खड़े ट्रेन के डिब्बे में सेल्फी के चक्कर में छिंदवाड़ा का एक 16 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ मालधक्का पटरी के पास गया और वहां खड़े  डिब्बों पर चढ़ कर  सेल्फी लेने लगा, रील बनाने लगा वह इसमें इतना खो गया की उसे यह ध्यान भी ना रहा की जिस डिब्बों पर खड़े होकर वह सेल्फी ले रहा है उसके ऊपर हाईवोल्टेज तार भी झूल रहे है इसी दौरान वह झूल रहे हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद नाबालिग के साथ जो दोस्त मौके पर थे वह इस घटना के तुरन्त बाद वह से भाग गए। पुलिस ने नाबालिग  का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस ने इस पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है।