इंदौर पुलिस फरार आरोपियों पर क्यों रखा सिर्फ 1 रुपये इनाम, वजह जानें
इंदौर पुलिस फरार आरोपियों पर क्यों रखा सिर्फ 1 रुपये इनाम, वजह जानें
मध्य के इंदौर में पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ 1 रुपये का इनाम घोषित किया है।इस तरह की अनोखी पहल के पीछे अपराधियों के खौफ को कम करना है ताकि लोगों में डर का माहौल न हो।
पुलिस द्वारा घोषित किए गए 1 रुपये के इनाम का उद्देश्य इन आरोपियों का सामाजिक खौफ खत्म करना है।इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में हाल ही में एक चाकू बाजी की घटना हुई थी, जिसमें सौरभ नामक आरोपी का नाम सामने आया था।इस घटना के बाद से सौरभ पुलिस की गिरफ्त से लगातार फरार चल रहा है।पुलिस ने आरोपी की तलाश की पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं लगी।
दूसरा एक केस, इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक और आरोपी तबरेज कई वर्ष से फरार चल रहा है।पुलिस उसे भी पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
इन जैसे अपराधियों के लिए इंदौर पुलिस ने एक अनूठी पहल की जिस पर पुलिस द्वारा 1 रुपये का इनाम जारी करना एक रणनीतिक कदम है।इस सम्बन्ध में डीसीपी मीणा ने कहा, “हम इन आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न जगहों पर जांच कर रहे हैं. इन पर कई गंभीर अपराधों का आरोप है और हम इन्हें जल्द ही गिरफ्तार करेंगे. इन आरोपियों के खिलाफ ₹1 का इनाम एक सांकेतिक कदम है ताकि उनकी सामाजिक खौफ खत्म हो सके.” इंदौर पुलिस ने यह भी कहा है कि ₹1 का इनाम सिर्फ एक शुरुआत है, और इसका उद्देश्य क्षेत्र में अपराधियों के खौफ को खत्म करना है. यह कदम पुलिस की आक्रामक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाया जाएगा
