World Cup Final: न्यूजीलैंड को चौथा झटका, रॉस टेलर लौटे पवेलियन

 आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 36 ओवर में 4 विकेट खोकर 153 रन बनाए हैं. जिमी नीशाम और टॉम लाथम क्रीज पर मौजूद हैं. बारिश के चलते मैच के टॉस में 15 मिनट देरी हुई. बता दें कि इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है. उसका यह चौथा फाइनल है. वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. 2015 वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर ऑस्ट्रेलिया चैम्पियन बना था.
न्यूजीलैंड को बढ़ानी होगी रफ्तार
35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 152/4 है. जिमी नीशाम और टॉम लाथम क्रीज पर मौजूद हैं. यहां से न्यूजीलैंड को रनों की गति को बढ़ाना होगा, तभी वो 240-250 के टोटल तक पहुंच सकते हैं. न्यूजीलैंड को याद रखना होगा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी अटैक बेहद खतरनाक है. साथ ही इंग्लैंड की टीम में 7 नंबर तक अच्छे बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *