Vivo Z1x की पहली सेल कल, ऑफर में Jio देगा 6 हजार रुपये के बेनिफिट

Vivo Z1x कल यानी की 13 सितंबर को पहली बार सेल में मिलेगा। ग्राहक इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और vivo.com से खरीद सकते हैं। वीवो ने जेड1x को भारत में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। फोन के सबसे मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh बैटरी और 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

कीमत और ऑफर

वीवो जेड1x दो वेरियंट (64जीबी और 128 जीबी) में आता है। 6जीबी रैम के साथ आने वाले इस फोन के 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,990 रुपये और 128जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 18,990 रुपये है। कंपनी पहली सेल में इस फोन को आकर्षक लॉन्च ऑफर के साथ उपलब्ध कराने वाली है।

 

कल की सेल में ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फोन की खरीद पर 1,250 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, रिलायंस जियो यूजर्स को इस फोन की खरीद पर 6,000 रुपये के बेनिफिट्स ऑफर किए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी देने वाली है।

वीवो जेड1x के स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.38 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने फोन के डिस्प्ले की प्रटेक्शन के लिए खास SCHOTT Xensation ग्लास दिया है जो इसे स्क्रैच और टूटने से बचाता है। 6जीबी रैम से लैस यह फोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर पर काम करता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *