Vivo Nex 3 में होगा 64MP प्राइमरी कैमरा और 120W फास्ट चार्ज सपॉर्ट

चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो के जल्द लॉन्च होने वाले फोन Nex 3 के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, जिसमें फोन के कैमरे और बैटरी के बारे में बताया गया है। अब चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर इस फोन के कुछ नए फीचर्स लीक हुए हैं जिसमें दावा किया गया है कि नेक्स 3 स्मार्टफोन को 99.6 पर्सेंट स्क्रीन टु बॉडी रेशियो के साथ पेश किया जाएगा और इसमें वॉटरफॉल डिजाइन होगा।

वहीं, लीक हुई दूसरी रिपोर्ट्स की मानें तो नेक्स 3 फोन का एक 5G वेरियंट भी पेश किया जा सकता है, जिसमें कंपनी क्वॉलकम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। बात की जाए कैमरे की तो फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल सेंसर से लैस हो सकता है। रिपोर्ट्स में नजर आई तस्वीरों के मुताबिक, नेक्स 3 में एक सर्कल रिंग के डिजाइन के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।

इसके साथ ही फोन को 44W फास्ट चार्ज सपॉर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, एक दूसरी रिपोर्ट की मानें तो इसमें दावा किया गया है कि नेक्स 3 हैंडसेट में 120W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे पिछले साल पेश किया गया था। ऐसा दावा है कि इस टेक्नॉलजी के जरिए 4000mAh की बैटरी को महज 13 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी की ओर से फिलहाल इस फोन के लॉन्च और फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo Nex 3 को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस हफ्ते की शुरुआत में फोन से जुड़ा एक विडियो भी यूट्यूब पर नजर आया था जिसमें ड्यूल कर्व्ड डिस्प्ले दिखाई दिया। वॉटरफॉल स्क्रीन के अलावा वीवो नेक्स 3 में ट्रिपल लेंस रियर कैमरे के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिए जाने की भी बात की जा रही है। ऐसा दावा किया गया है कि फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *