US में भारतीय राजदूत बोले- ‘हाउडी मोदी’ पर टैक्सपेयर का पैसा खर्च नहीं

 
ह्यूस्टन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी रविवार को टेक्सास के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला का कहना है कि हाउडी मोदी कार्यक्रम में टैक्स देने वालों का कोई पैसा नहीं लगा है.

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि हाउडी मोदी कार्यक्रम में टैक्स देने वालों का कोई पैसा नहीं लगा है. हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि कार्यक्रम के लिए भारतीय समुदाय ने फंड दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के लिए यह गर्व का क्षण है कि पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक साथ होंगे.

दरअसल, हाउडी मोदी कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमलावर रुख अपनाया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कॉरपोरेट टैक्स में छूट, कैपिटेल गेन के सरचार्ज में कटौती जैसे फैसलों का ऐलान किया. हालांकि, इन फैसलों के बाद सरकार के राजस्व घाटे पर 1.45 लाख करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. इस पर राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है.

राहुल गांधी इससे पहले भी लगातार केंद्र सरकार पर अर्थव्यवस्था को लेकर निशाना साधते रहे हैं. साथ ही राहुल के निशाने पर प्रधानमंत्री का अमेरिका में होने वाला हाउडी मोदी कार्यक्रम भी रहा. राहुल ने अर्थव्यवस्था पर सवाल करते हुए #हाउडीइकॉनोमी हैशटेग को भी आगे बढ़ाया था और केंद्र सरकार को घेरा था.

राहुल गांधी ने लिखा कि शेयर बाजार में उछाल के लिए प्रधानमंत्री कुछ भी करने को तैयार हैं, वो भी तब जब उनका #HowdyIndianEconomy का उत्सव चल रहा है. राहुल गांधी ने इसी ट्वीट में अमेरिका में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम को भी आड़े हाथों ले लिया और सरकार की ओर से 1.45 लाख करोड़ के राजस्व घाटे को 'हाउडी मोदी' से जोड़ दिया. राहुल ने लिखा कि हाउडी मोदी कार्यक्रम दुनिया का सबसे महंगा इवेंट होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *