UGC को नजरअंदाज कर RGPV ने जारी किया आठवें सेमेस्टर का टाइम टेबिल

भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी की गाइडलाइन को नजरअंदाज कर आठवें सेमेस्टर की परीक्षओं का टाइम टेबिल जारी कर दिया है। आरजीपीवी प्रदेश में 40 हजार विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 16 और थ्यौरी परीक्षाएं 23 जून से लेना शुरू करेगा।

लाकडाउन के चलते प्रदेशभर मे कालेज बंद हैं। कलेक्टर ने कालेज खोलने की स्वीकृति प्रदान नहीं हैं। इसके बाद भी आरजीपीवी ने टाइम टेबिल जारी कर दिया है। वहीं यूजीसी ने जुलाई में एग्जाम करने की अनुशंसा कर रखी है। इसके साथ अभी राजभवन ने एग्जाम करनाने को लेकर कोई आदेश निर्देश जारी नहीं किए हैं। इसके अलावा आरजीपीवी एक जुलाई से प्रथम से सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होंगी।

आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं दो-दो घंटे की होंगी। उनकी परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगी। परीक्षाओं में पूछे जाने प्रश्नों के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *