Surgical strike 2: इमरान ने बुलाई एमरजैंसी बैठकें, कहा-सेना और जनता हर स्थिति के लिए रहे तैयार

 
इस्लामाबाद

भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर स्थित आतंकवादी अड्डों पर मंगलवार तड़के हुई कार्रवाई स्वीकार करते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस पर विचार-विमर्श के लिए एक एमरजैंसी बैठक बुलाई है। इमरान खान ने अपनी सेना और जनता को हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।  सरकार ने 27 फरवरी को  संसद के विशेष सत्र के अलावा नैशनल कमांड अथारिटी की बैठक भी बुलाई है।
 विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्रालय में मंगलवार को आपात परामर्शी बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। श्री कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान को आत्म रक्षा करने का अधिकार है और वह भारतीय कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा। श्री कुरैशी ने कहा,‘‘ हम विश्व को बताना चाहते हैं कि क्या घटित हो सकता है। भारत ने आज पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है।
भारत ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है और पाकिस्तान को यह अधिकार है कि वह आत्म रक्षा के लिए इसका माकूल जवाब दे।’’ जियो न्यूज के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने नेशनल असेंबली में एक आपात बैठक बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खक्कान अब्बासी करेंगे। इसमें भारत की कार्रवाई का जवाब देने के लिए सलाह-मशविरा और योजना की तैयारी पर बातचीत होगी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *