SBI ने रेहड़ी, पटरी वालों को लोन देना शुरू किया

नई दिल्ली
रिक्शा चलाने वाले (Rickshaw puller), चाय-पकोड़ा बेचने वाले (Tea stall owners), पान की दुकान चलाने वाले या छोटा-मोटा धंधा कर अपना परिवार चलाने वाले लोगों (Street vendors) को अब आसानी से बिना जमानत के लोन मिल सकेगा। इसके लिए देश के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई ने एक अलग FI&MM वर्टिकल शुरू किया है। इसमें खेती-बाड़ी से जुड़े छोटे कास्तकारों और गांवों में तथा कस्बों में रहने वाले लोगों को भी लघु ऋण (Micro credit) की सुविधा मिलेगी। इस वर्टिकल के जरिये बैंक की करीब 8000 ग्रामीण और कस्बाई शाखाओं को जोड़ा गया है। इस वर्टिकल को एसबीआई के डिप्टी एमडी संजीव नौटियाल हेड करेंगे।

हाशिये पर जीवन बिताने वाले लोगों को मिलेगा आसानी से लोन
एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस वर्टिकल से रिक्शा चलाने वाले, चाय-पकौड़े की दुकान चलाने वाले, सब्जी बेचने वाले, पान बेचने वाले, छोटा-मोटा धंधा कर परिवार चलाने वालों को भी आसानी से लोन मिलेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इस वर्टिकल से लोन लेने के लिए उन्हे किसी जमानतदार का इंतजाम नहीं करना होगा, क्योंकि यह कोलेटरल गारंटी फ्री लोन है।

8000 शाखाओं की की गई है पहचान
एसबीआई ने इस वर्टिकल के तहत विशेष रूप से 8000 वैसी शाखाओं की पहचान की है जो गांवों या कस्बों में स्थित हैं। इन शाखाओं में ऐसे ही कमजोर और हाशिये पर जीवन बिता रहे लोगों को FI&MM लोन मिलेगा।

सबसे कमजोर व्यक्ति के साथ खड़ा है एसबीआई
नए वर्टिकल की लान्चिंग के बारे में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार का कहना है कि एसबीआई समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के साथ खड़ा है। FI&MM वर्टिकल बनाने के पीछे मुख्य तौर पर यह विचार रहा है कि विभिन्न व्यावसायिक लाइनों पर पूरा और त्वरित गति से ध्यान केंद्रित किया जाए और शाखा में ग्राहकों के साथ संवाद की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। यह एसबीआई द्वारा देश के अंदरूनी इलाकों में रहने वाले लोगों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपनी वित्तीय समावेशन यात्रा के हिस्से के रूप में एक महत्वपूर्ण पहल है। नया FI&MM वर्टिकल छोटे कारोबारी और एग्री एंड एलाइड सेगमेंट्स की सेवा का अवसर प्रदान करेगा ताकि वे अपने कारोबार को सुचारू रूप से चला सकें।

संजीव नौटियाल करेंगे हेड
एसबीआई में राष्ट्रीय स्तर पर FI&MM वर्टिकल का नेतृत्व बैंक के डिप्टी एमडी संजीव नौटियाल करेंगे। सर्कल स्तर पर विशेष ध्यान और सुचारू रूप से कार्य करना सुनिश्चित करने के लिए, FI&MM वहां भी एक अलग व्यवस्था की गई है और हर स्तर पर अधिकारी तैनात किये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *