Samsung Galaxy A21s आज भारत में होगा लॉन्च 

 
नई दिल्ली

सैमसंग गैलेक्सी A21s आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस फोन का टीजर पहले ही जारी कर चुकी है। फोन के टीजर से पता चलता है कि यह फोन लंबी बैटरी लाइफ के साथ आने वाला है। टीजर से यह भी पता चलता है कि फोन पंचहोल डिस्प्ले से लैस होगा। सैमसंग के इस फोन का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। स्मार्टफोन की खासियत इसमें मिलने वाला 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा।

कितनी होगी कीमत
Gizmochina की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है जहां इसकी कीमत €200 यानी लगभग 17,000 रुपये है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस फोन की कीमत 15 से 20 हजार रुपये के बीच होगी और इसकी बिक्री ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों स्टोर्स से की जाएगी।
 
हाल ही में लॉन्च हुआ था गैलेक्सी A31
कंपनी ने हाल ही में एक मिड रेंड फोन सैमसंग गैलेक्सी A31 भारत में लॉन्च किया था। कंपनी गैलेक्सी A सीरीज के तहत भारत में मिड रेंज सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। जिन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है।

यूरोप में लॉन्च हो चुका है गैलेक्सी A21s
यूरोप में लॉन्च हुआ सैमसंग Galaxy A21s स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर में आया है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 720X1,600 पिक्सल और ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है। सैमसंग का यह फोन One UI के साथ ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। स्मार्टफोन में 3GB की रैम और 32GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन के स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *