RTO ऑफिस में पहले दिन सिर्फ 14 लोग पहुंचे, 9 वाहनों की फिटनेस हुई

ग्वालियर
कोरोना महामारी के लॉक डाउन के कारण दो महीने से बंद पड़ा ड्राइविंग लाइसेंस का काम फिर से शुरू हो गया है। कल सोमवार को पहले दिन 14 लोग अपना लाइसेंस बनवाने आरटीओ ऑफिस कम्पू पहुंचे। सर्वर डाउन होने से एक घंटे बाद डी एल लाइसेंस बनना शुरू हुए।

बता दें कि लॉक डाउन के चलते प्रदेश भर के परिवहन कार्यालय मार्च के अंतिम सप्ताह से बंद कर दिए थे। इसी के साथ ड्राइविंग लाइसेंस सहित वाहनों के  रजिस्ट्रेशन और फिटनेस, अन्य सभी काम बंद हो गए थे अब 65 दिन सोमवार को कंपू और शाखा में कार्यरत स्मार्ट चिप कंपनी  ने काम शुरू कर दिया। वहीं  सिरोल पहाड़ी स्थित परिवहन के कर्मचारियों ने कम्प्यूटर चालू कर लिए हैं।

कल सुबह कंपू परिवहन ऑफिस में इंटरनेट काम नहीं कर रहा था। सर्वर ठीक होने में एक घंटा लगा। तब काम शुरू हो पाया। आरटीओ एमपी सिंह पहुंचे  और बाबुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत काम कराने के निर्देश दिए।  आआरटीओ ने यह भी कहा आई  आवेदकों के हाथ सैनेटाइजर कराए जाएं। तब डिजिटल हस्ताक्षर कराए जाएं। पहले दिन 14 आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आये। वहीं  11 वाहन फिटनेस के लिए आये। फिटनेस शाखा में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंध रखा गया है। ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए रस्सी बंधी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *