RSS दफ्तर से सुरक्षा व्यवस्था हटी तो शुरू हुआ घमासान, पुलिस ने कहा ये है वजह

भोपाल 
भोपाल में RSS के दफ्तर समिधा से सुरक्षा व्यवस्था हटाने पर मचे सियासी घमासान के बीच पुलिस का बयान भी सामने आ गया है. पुलिस का कहना है कि चुनाव के कारण SAF के फोर्स को इकट्ठा करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को हटाया गया है, फिलहाल लोकल पुलिस को संघ के दफ्तर की सुरक्षा पर नज़र रखने के लिए कहा गया है.

न्यूज 18 से बातचीत में भोपाल में पदस्थ आईपीएस अफसर अखिल पटेल ने कहा कि SAF के फोर्स को इकट्ठा करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को हटाया गया है. उसकी जगह लोकल थाना पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा, संघ के दफ़्तर पर इस दौरान कोई वीआईपी मूवमेंट होने पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन करने के बाद अगर ज़रूरत हुई तो फिर से फोर्स को स्थाई रूप से तैनात कर दिया जाएगा.

राजधानी भोपाल में चुनाव के दौरान संघ कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को हटा लिया गया है. अरेरा कॉलोनी स्थित संघ कार्यालय समिधा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में अब तक एसएएफ के जवानों को तैनात किया गया था. सोमवार रात सुरक्षा के लिए लगाया गया जवानों का कैंप हटा लिया गया. खबर लगते ही सियासी पारा चढ़ने लगा. इससे गुस्साए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस को चेतावनी दे दी.उन्होंने RSS कार्यालय से सुरक्षा हटाने को निंदनीय बताते हुए ट्वीट पर लिखा-अगर किसी स्वयंसेवक को खरोंच भी आई तो कांग्रेस सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी. उन्होंने कांग्रेस पर किसी हमले की योजना बनाने के आरोप भी लगाए.

उधर कांग्रेस नेता और भोपाल सीट से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर संघ के दफ्तर से सुरक्षा व्यवस्था हटाने को अनुचित बता दिया. उन्होंने ट्वीट के ज़रिए सीएम कमलनाथ से आर एस एस कार्यालय में सुरक्षा देने का अनुरोध किया. अपने ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने  संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाने को अनुचित बताते हुए  सीएम कमलनाथ से मांग की कि संघ के दफ्तर पर सुरक्षा बहाल की जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *