RPF के जवानों ने पेश की मिसाल, गरीबों को बांट रहे हैं खाना

पटना
कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. वहींं, लॉकडाउन के चलते बाजार बंद है. इस वजह से गरीब और मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है और वे पलायन कर रहे हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के कर्मचारी सामने आ रहे हैं. मानवता का मिसाल पेश करते हुए पटना में आरपीएफ के जवानों ने गरीब और मजदूरों के बीच खाना बांटने का काम किया है.

सीनियर कमांडेंट एसकेएस राठौड़ ने बताया कि आईआरसीटीसी किचेन में खाना बनाकर हमारे कर्मी गरीबों में बांट रहे हैं. हम सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं.

बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार की सुबह तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बिहार में COVID-19 पॉजिटिव लोगों की संख्या 11 हो गई है. कोरोना का नया मरीज बिहार की राजधानी पटना में ही पाया गया है जो कि लखीसराय की रहने वाली एक 30 साल की महिला हैं.

कोरोना वायरस दुनियाभर में एक खतरनाक महामारी का रूप ले चुका है. चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ ये वायरस अब तक दुनिया के करीब 200 देशों में फैल चुका है है. भारत भी इसकी चपेट में आ चुका है और देश में लगातार केस बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार के पास पहुंच गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *