ROB के लोकार्पण में भाजपा-कांग्रेसी भिड़े, माननीयों ने किया सामूहिक शुभारम्भ

ग्वालियर
श्रेय की राजनीति के बीच आख़िरकार शहर के नए ROB के दूसरे हिस्से का लोकार्पण आज शाम हो गया। जिला प्रशासन ने प्रोटोकॉल के तहत सांसद,मंत्रियों और विधायकों को आमंत्रित किया था और सभी ने सामूहिक रूप से फीता भी काटा लेकिन बावजूद इसके श्रेय के लिए अपने अपने नेताओं के नाम लेकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में तत्कालीन ग्वालियर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रयासों से शहर को पांच ROB मंजूर हुए जिसमें महाराजा मानसिंह चौराहे से सिंधिया कन्या विद्यालय तक का ROB सबसे पहले बनकर तैयार हुआ। हालांकि इसने पूरा हिने में समय सीमा से लगभग दुगना समय लिया यही वजह रहा कि इसका लोकार्पण चुनाव आचार संहिता में फंस गया। विधानसभा चुनाव के चलते ROB के एक हिस्से पर जिला प्रशासन ने ट्रेफिक शुरू कर दिया। उधर विधानसभा में कांग्रेस को जीत मिलते ही लोकार्पण के लिए राजनीति शुरू हो गई। भाजपा इसके लिए नरेन्द्र सिंह तोमर को श्रेय दे रही थी तो कांग्रेस इसे कैलाशवासी माधव राव सिंधिया का सपना पूरा होने की बात कहते हुए इसका श्रेय ज्योतिरादित्य सिंधिया को दे रही थी। दोनों ही पार्टियाँ अपने शीर्ष नेताओं से इसका लोकार्पण कराने पर अड़ी  थी। इसके बाद आज प्रशासन ने इसका लोकार्पण करा लिया।

लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद विवेक शेजवलकर, कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, लाखन। सिंह यादव , इमरती देवी विधायक मुन्नालाल गोयल और प्रवीण पाठक शामिल हुए। एक एक कर अतिथि पहुँच रहे थे और भाजपा एवं कांग्रेस के  कार्यकर्ता अपने अपने नेताओं के नाम से नारेबाजी करने लगे। इस बीच कई बार भिड़ंत हुई टकराव के हालात भी बने। कार्यकर्ताओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि अतिथियों को फीता काटने वाले स्थल तक पहुँचने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी। कार्यकर्ता धक्का मुक्की कर आगे जाने की होड़ में लगे थे। उधर सभी माननीयों ने सामूहिक रूप से  पहले पूजन किया उसके बाद सभी ने मिलकर फीता काटकर ROB को जनता को समर्पित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *