RJD में फूट की खबरों के बीच 2 विधायक बोले- तेजस्वी यादव को सौंपी जाए कमान

पटना

बीमार लालू प्रसाद यादव के जेल में होने के कारण राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर नेतृत्व का संकट मंडरा रहा है और इसका असर यह हो रहा है कि पार्टी में टूट की खबरें भी बीच-बीच में आती रहती हैं. पार्टी के अधिकतर विधायकों का मत है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल में होने के कारण पार्टी का कामकाज प्रभावित हो रहा है. ऐसे में पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष की जरूरत महसूस हो रही है और इसके लिए तेजस्वी यादव योग्य नेता हैं.

राष्टीय जनता दल (आरजेडी) के पार्टी प्रमुख लालू यादव के जेल में होने के कारण उनका पार्टी पर नियंत्रण कमजोर होता जा रहा है. इस बीच आरजेडी में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग उठने लगी है. पार्टी के अधिकतर विधायकों का मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल में होने के कारण पार्टी का कामकाज प्रभावित हो रहा है ऐसे में पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष की जरूरत महसूस हो रही है.

2 विधायकों का तेजस्वी को समर्थन

पार्टी के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि पार्टी को लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहेगा लेकिन तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना आज की युवा की मांग है. आरजेडी के एक और विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश का मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जैसा उचित समझें फैसला कर सकते हैं. तेजस्वी यादव तो पार्टी को संभाल ही रहे हैं.

इस बीच पिछले हफ्ते 16 अगस्त (शुक्रवार) को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास, 10 सर्कुलर रोड पर पार्टी के तमाम विधायकों, पार्षदों, मौजूदा और पूर्व जिलाध्यक्षों की अहम बैठक हुई थी.

हालांकि इस बैठक में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और मीसा भारती को भी शामिल होना था लेकिन वह तीनों बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे. राबड़ी देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक की जानकारी के मुताबिक आरजेडी की इस बैठक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी पर चर्चा हुई. इसके अलावा इस बैठक में पिछले हफ्ते पार्टी की ओर से शुरू किए गए सदस्यता अभियान को लेकर हुई प्रगति और विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में पार्टी का विस्तार और वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *