Reliance Jio, Airtel और Vodafone ग्राहक ऐसे करें ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ सर्विस को ऐक्टिवेट

नई दिल्ली
TRAI के नियमों के तहत बिना रजिस्ट्रेशन वाली टेलिमार्केटिंग कंपनियों को ग्राहकों को मेसेज भेजने के लिए एक निश्चित अमाउंट चुकाना होता है। ट्राई ने 2012 में इन नियमों की शुरुआत की थी जिसके तहत अगर टेलिमार्केटर्स एक दिन में 100 से ज्यादा मेसेज भेजते हैं तो उन्हें हर मेसेज के लिए 50 पैसा चुकाना होगा। हालांकि, अगर आप इन अनचाहे मेसेज और कॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसका सिर्फ एक तरीका है और वो है DO not Disturb (DND)।
डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस को अपने नेटवर्क पर ऐक्टिवेट करना बहुत आसान है। यूजर्स को अपने सर्विस प्रोवाइडर को एक मेसेज भेजकर यह सर्विस ऐक्टिवेट करनी होती है। अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको बताते हैं कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया यूजर्स किस तरह यह सर्विस ऐक्टिवेट कर सकते हैं।

रिलायंस जियो पर DND ऐक्टिवेट करने का तरीका

  • स्टेप 1: सबसे पहले अपने फोन में My Jio ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें
  • स्टेप 2: इसके बाद ऐप में लॉगिन करें
  • स्टेप 3: अब, बांये कोने में दिए आइकन पर क्लिक करें
  • स्टेप 4: अब सेटिंग्स में जाएं
  • स्टेप 5: DND ऑप्शन का चुनाव करें
  • स्टेप 6: इसके बाद आपको जियो की तरफ से एक मेसेज मिलेगा और 7 दिनों के अंदर DND सर्विस ऐक्टिवेट हो जाएगी

एयरटेल पर Do Not Disturb ऐक्टिवेट करने के लिए स्टेप्स

  • स्टेप 1: सबसे पहले एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर DND पेज चेक करें
  • स्टेप 2: इसके बाद 'Airtel Mobile Services' बटन पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: अब, पॉप-अप बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर एंटर करें
  • स्टेप 4: इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा जिसे अपने फोन में एंटर करना होगा
  • स्टेप 5: सबसे आखिर में Stop All ऑप्शन पर क्लिक करें। बस हो गई DND सर्विस ऐक्टिवेट

वोडाफोन-आइडिया पर DND ऐक्टिवेट करने का तरीका

  • स्टेप 1: सबसे पहले वोडाफोन-आइडिया की वेबसाइट पर DND पेज पर जाएं
  • स्टेप 2: अब आपको अपना नाम, ई-मेल आईडी और रजिस्टर्ड नंबर एंटर करना होगा
  • स्टेप 3: इसके बाद Full DND ऑप्शन पर Yes क्लिक करें
  • स्टेप 4: सबसे आखिर में आपको अपने फोन फोन पर एक कोड मिलेगा, उसे एंटर करें और submit बटन पर क्लिक करें। अब DND ऐक्टिवेट होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब आपको स्पैम मेसेजेस से छुटकारा मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *